सीतामढ़ी, मई 12 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव सतीश यादव को खेलो इंडिया यूथ गेम में टेक्निकल ऑफिसियल के तहत रेफरी बनाया गया है। श्री यादव को 15 मई तक रेफरी का जिम्मेवारी निभाना है। भारतीय भारोत्तोलन संघ के महासचिव एस एच आनंद गौड़ा ने श्री कुमार को इस आशय का पत्र भेज कर उन्हें बिहार के राजगीर में आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम में अविलंब रिपोर्ट करने को कहा है। नेशनल कैटगरी-वन रेफरी व विश्वनाथपुर डुमरा निवासी सतीश पूर्व में भी कई बार नेशनल एवं राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में रेफरी के निर्णायक भूमिका निभा कर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सीतामढ़ी का गौरव बढ़ा चुके हैं। उधर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष एवं बिहार भारोत्तोलक संघ के उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने श्री कुमार को राष्ट्रीय टूर्नामेंट में निर्णायक बनाये ज...