सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शोहरतगढ़ कस्बे में श्रीनव दुर्गा पूजा संचालन समिति गठन को लेकर श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में प्रशासन की मौजूदगी में लाटरी निकलवाया गया। इसमें सतीश मित्तल अध्यक्ष, जय प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष, किशोरी लाल महामंत्री, राजेश अग्रहरि व रवि अग्रवाल सदस्य बने हैं। एसडीएम ने पिछले वर्ष की तरह तय किया है कि इन पांचों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति माइक नहीं पकड़ेगा। दरअसल, शोहरतगढ़ कस्बे में दुर्गा पूजा संपंन कराने के लिए परंपरा के हिसाब से हर वर्ष कस्बावासी व पंडाल कमेटी के लोग अध्यक्ष समेत अपने पदों पर पदाधिकारियों का चयन करते हैं। इसके लिए नवरात्र के प्रथम दिन मंदिर में ही खुली बैठक बुलाई जाती है, लेकिन पिछले वर्ष हुए गोलबंदी से डीएम तक मामला पहुंच गया। इसके बाद डीएम के हस्तक्षेप से श्रीराम जानकी मंदि...