देवघर, जुलाई 27 -- देवघर। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ द्वारा 26 जुलाई शनिवार को रांची के होटल ग्रीन पार्क (छप्पन)में स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह, महासचिव नितेश कुमार मिश्रा, डॉ. कौशिक मलिक, एमएल सिंह एवं ओमप्रकाश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर संघ के महासचिव ने मुख्य अतिथि सह विधायक सीपी सिंह को अंगवस्त्र देकर व संगठन की डायरी भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण बैंक, गांवों की आत्मा है। इसकी मजबूती से ही आत्मनिर्भर भारत संभव है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा आज जिस स्तर तक पहुंची है, उसमें कर्मचारियों के योगदान को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं संघ के महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने संबोध...