मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। साहित्यिक संस्था काव्य सुधा की काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। काव्य सुधा साहित्यिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्व. सतीश फिगार की स्मृति में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार ओंकार सिंह ओंकार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य भूषण से सुशोभित हिंदी के पूर्व आचार्य डॉ. महेश दिवाकर की मंच पर उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदू कॉलेज के प्रो. राजीव चौहान और सैयद जहीर राही मौजूद रहे। अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके पुष्प अर्पित किए और सरस्वती वंदना साहित्यकार राम सिंह निशंक ने की। गोष्ठी के संचालक और काव्य सुधा मंच के महासचिव रघुराज सिंह निश्चल ने स्व. सतीश कुमार गुप्ता फिगार का जीवन परिचय देते हुए उनकी साहित्यिक उपलब्धियों से परिचय कराया। अतिथियों को माला पहनकर रघुराज सिंह निश्च...