फिरोजाबाद, मार्च 17 -- भाजपा नेतृत्व ने सतीश दिवाकर को फिरोजाबाबद के महानगर अध्यक्ष की कमान सौंपी है। रविवार दोपहर भाजपा जिला कार्यालय पर चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक ने उनके नाम की घोषणा की तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दिसंबर 2024 में भाजपा महानगर अध्यक्ष पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। 70 से अधिक दावेदारों ने दावेदारी करते हुए दिल्ली और लखनऊ की परिक्रमा भी लगाई। दावेदार बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे। शनिवार को पार्टी नेतृत्व ने चुनाव अधिकारियों को जिला कार्यालयों पर महानगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के निर्देश दिए थे। रविवार दोपहर 12 बजे से ही दावेदार अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पर पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर दो बजे तक काफी भीड़ जुट गई। दोपहर 2.30 बजे चुनाव अधिकारी प्रांशू दत्त द्विवेदी और पर्यवेक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष स...