हाजीपुर, अगस्त 18 -- भगवानपुर । सं.सू. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने सतीश श्रीवास्तव उर्फ राजू को तीसरी बार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के संयोजक के पद पर मनोनीत किया है। तीसरी बार मनोनीत होने पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता कुणाल कुमार गुप्ता ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पटना पहुंच श्री राजू को अंगवस्त्र और बुके देकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के निवर्तमान बिहार प्रदेश प्रवक्ता कुणाल गुप्ता ने कहा कि राजू खेल एवं खिलाड़ियों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके कार्यकाल में कई बार स्टेट लेवल पर खेल का सफल आयोजन भी किया जा चुका है। बधाई देने वालों में लालगंज के विधायक संजय सिंह, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ...