लखनऊ, सितम्बर 8 -- प्रदेश सरकार ने सोमवार रात को 27 और आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। साथ ही एक आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसमें एडीजी पीटीएस मुरादाबाद ए.सतीश गणेश को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है जबकि यहां तैनात एडीजी के.सत्यनारायण अब एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन होंगे। के. सत्यनारायण ने कुछ समय पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए भी आवेदन किया है। इसके अलावा अन्य फेरबदल में एडीजी बीआर अकादमी राजीव सब्बरवाल को एडीजी प्रशिक्षण व आधुनिकीकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईजी सीआईडी राजेश मोदक को आईजी जीआरपी, आईजी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र दुबे को आईजी महिला व बाल सुरक्षा संगठन, आईजी पुलिस मुख्यालय अनीस अहमद अंसारी को आईजी पीएसी मुख्यालय, देव रंजन वर्मा डीआईजी रूल मैनुवल को डीआईजी स्थापना, डॉ. मीनाक्षी कात्यान को एसपी इंटेलीजेंस कान...