गढ़वा, मई 29 -- रंका। मंगलवार को जारी मैट्रिक परीक्षा परिणाम में अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू स्कूल के सतीश प्रजापति 91.24 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा। वहीं परियोजना कन्या विद्यालय की छात्र काजल कुमारी 86.80 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल की टॉपर रही। प्लस टू स्कूल के आदित्य कुमार 85.60%, मोबिन अंसारी 81%, शिवम कुमार 78.60%, मधु कुमारी 78.60%, खुशबू कुमारी 76.80%, प्रवीण सिंह 77.20%, मंजू कुमारी 76% अभिमन्यु कुमार 74.40, निलोत्पल ओझा 74.5%, रेवंती कुमारी 73% लाकर टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...