बलिया, जुलाई 9 -- बलिया। जिला खेल कार्यालय की ओर से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में सतीश चन्द्र राईडर ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रौनक राय के 41, समीर सिंह के 29 और अगस्त यादव के 25 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्वाबा क्रिकेट क्लब बैरिया की टीम 10वें ओवर में 70 रन के स्कोर पर ही सिमट गयी। सतीश चन्द्र ने 88 रन से मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता के चौथे क्वाटर फाइनल मैच में इण्डिन क्रिकेट क्लब रसड़ा ने स्टेडियम रेड को 38 रन से मात दी। इंडियन क्रिकेट क्लब, रसड़ा ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 137 रन पर आल आउट हो गई। रसड़ा के लिए अनूप ने 26, मोहित ने 22 ...