बोकारो, जून 3 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के दारिद पंचायत के सतिचिरा गांव के पास ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनाई जा रही लिंक पथ बेमौसम बरसात में ही बह गई। जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि भारत माला परियोजना के तहत दारिद के सतिचिरा गांव में फोर लेन सड़क निर्माण कराया जा रहा है जिसके निमित ग्रामीणों के आवागमन के लिए मुख्य मार्ग को काटकर लिंक पथ का निर्माण कराया जा रहा है। जो बेमौसम बरसात में हुई बारिश के दौरान लिंक पथ का आधा भाग बह गया है। जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सतिचिरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि फोर लेन सड़क निर्माण कार्य में लगी एन जी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की ओर से अभी तक सर्विस रोड चालू नहीं किया गया है और ...