नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- सतारा में डॉक्टर की खुदकुशी मामले में एक-एक करते नए दावें भी हो रही हैं और कई परतें खुलती जा रही हैं। मृतक महिला डॉक्टर के चचेरे भाई ने दावा किया है कि पोस्टमार्टम के दौरान भी गड़बड़ी की गई है। जिले के फलटन में एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली डॉक्टर का शव पिछले सप्ताह होटल के कमरे में लटकता हुआ पाया गया था। डॉक्टर ने अपनी हथेली और चार पन्नों पर सुसाइड नोट लिखा था जिसमें एक एसआई पर रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए थे। सुसाइड नोट के मुताबिक एसआई गोपाल बडने ने डॉक्टर के साथ चार बार रेप किया था। वहीं मकान मालिक का बेटा प्रशांत बनकर उसका मानसिक उत्पीड़न करता था और ब्लैकमेल करता था। पीड़िता के भाई ने कहा, सुबह के 6 बजे तक कोई भी पोस्टमार्टम करने वाला नहीं था। इसके अलावा जब डॉक्टर का शव अस्पताल लाया गया...