देवघर, अगस्त 31 -- चितरा प्रतिनिधि समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए सताक्षी महिला मंडल वेलफेयर एसोसिएशन डिसरगढ़ की अध्यक्ष किरण झा के दिशा-निर्देश पर चितरा कोलियरी की ईसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसाइटी (सताक्षी महिला मंडल, चितरा शाखा) ने शनिवार को जामताड़ा जिला स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर मंडल की ओर से आश्रमवासियों को राशन सामग्री, बिस्किट, फल, कप, मग आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की गईं। वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व चितरा शाखा अध्यक्ष उर्मिला आनंद ने किया, वहीं सदस्य पूनम दास, रूबी तिवारी समेत अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से योगदान दिया। वृद्धा आश्रम में सामग्रियों के वितरण के दौरान वहां मौजूद बुजुर्गों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता झलक रही थी। मंडल की इस पहल को स्थान...