जौनपुर, जनवरी 6 -- सतहरिया। एक तरफ पुलिस प्रशासन की तरफ से व्यापारिक प्रतिष्ठानों और फैक्ट्रियों में सीसी टीवी कैमरा लगवाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए पुलिस विभाग जागरूक कर रहा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से खुद पुलिस चौकी में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। जो विभाग के लिए खुद चुनौती बन गया है। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया 508 एकड़ जमीन में स्थापित है। लेकिन इतने बड़े औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख स्थानों पर कैमरा नहीं लगवाया गया है। जिससे उद्यमियों तथा राहगीरों को चोर उचक्कों का भय हमेशा बना रहता है। आए दिन कुछ वारदातें होती रहती हैं। आईआईए के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव ने बताया है कि यहां सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए उद्योग बंधुओं की बैठकों में इस समस्या को प्राथमिकता के तौर से उठाया जाता है। किन्तु सुनी नहीं जा रही हैं।...