जौनपुर, दिसम्बर 7 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में उद्यमियों ने प्रमुख स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की है। सीडा उद्यमी विकास समिति के अध्यक्ष शिवाजी सिंह ने बताया कि इतने बड़े औद्योगिक क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे न होने से चोरी, छिनैती जैसी घटनाओं का डर हमेशा बना रहता है। आए दिन होने वाली वारदातों पर नियंत्रण के लिए सीसी टीवी कैमरे की निगरानी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से जहां अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, वहीं असमाजिक तत्वों में पकड़े जाने का भय भी कायम रहेगा, जिससे घटनाओं पर रोक लग सकेगी। मुख्य रूप से राजेश सिंह, सुशील यादव, संगम लाल बिंद, आलोक सिंह, अरविंद मौर्या सहित अन्य उद्यमियों ने जिला प्रशासन से शीघ्र कैमरे लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...