कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार को सतसंग भवन कोखराज में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें मिशन के तमाम सतसंगियों ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने में आगे आने का संदेश दिया। संत निरंकारी मिशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रविवार की सुबह 10 बजे से ही रक्तदान कराने के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज और ब्लड बैंक मंझनपुर की टीम पहुंच गई थी। इस दौरान 90 सतसंगियों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 80 लोगों ने रक्तदान करते हुए जिलेवासियों को संदेश दिया कि ऐसा करने से किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। किसी की जान बचाने का मौका मिलने से बड़ा दूसरा कोई पुण्य नहीं है। शिविर के दौरान 50 से अधिक सतसंगियों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सतसंगियों में नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी, डिस्ट्रिक्ट कापरेटिव बैक अ...