शामली, नवम्बर 6 -- झिंझाना। संत रामपाल महाराज के सान्निध्य में आयोजित दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के दूसरे दिन मानवता, सेवा और सामाजिक सुधार की मिसाल देखने को मिली। इस अवसर पर 11 जोड़े दहेज-मुक्त विवाह बंधन में बंधे, जबकि 60 श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का अमूल्य उदाहरण प्रस्तुत किया। विशाल भंडारा निरंतर जारी रहा। बुधवार को सतलोक आश्रम वेदखेड़ी में चल रहे तीन दिवसीय समागम के दूसरे दिन प्रदेश कोऑर्डिनेटर भगत हरदेश दास ने बताया कि सुबह 4 बजे नाम-सुमिरन और अमरवाणी पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने अनुशासन और भक्ति भावना के साथ भाग लिया। भंडारे में लाखों श्रद्धालुओं ने प्रेम पूर्वक पूड़ी-सब्ज़ी, खीर, बूंदी लड्डू, हलवा और जलेबी का प्रसाद ग्रहण किया। आध्यात्मिक प्रदर्शनी में अन्नपूर्णा मुहिम और बाढ़ राहत सेवा अभियान आकर्षण का...