शामली, सितम्बर 7 -- गांव वैदखेडी में सतलोक आश्रम में संत रामपाल महाराज के 75 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए लिए शुद्ध देसी घी से निर्मित भोजन भंडारे में प्रशाद वितरित किया। जिसमें आश्रम के प्रवेश द्वार पर आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई। शनिवार को गांव वेदखेड़ी में स्थित सतलोक आश्रम में संत रामपाल महराज के 75 वें अवतरण दिवस के सानिध्य में तीन दिवसीय संत गरीब दास जी महाराज की अमर वाणी का अंखड पाठ व विशाल भंडारा आरंभ हो चुका है। जिसमें पहले दिन शुद्ध देशी घी द्वारा निर्मित लड्डू, जलेबी,दाल,चावल, सब्जी, रोटी व सलाद आदि श्रद्धालुओं को वितरित किया जा रहा है। आश्रम के प्रवेश द्वार पर आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें चार वेद 18 पुराण, गीता, कुरान शरीफ, बाइबिल गुरु ग्रंथ साहि...