शामली, फरवरी 7 -- दखेड़ी स्थित सतलोक आश्रम में तीन दिवसीय अखंड पाठ के साथ भंडारे के आयोजन का शुभारंभ हुआ, जिसमे कईं प्रदेशों के लोगों ने आकर धर्म लाभ उठाया। बृहस्पतिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय समागम में लगातार अखंड पाठ की अमृत वर्षा श्रद्धालुओं पर हो रही है। प्रदेश कोर्डिनेटर हरदेश दास ने बताया कि समागम में कईं प्रदेशों के श्रद्धालु आ रहे हैं। चल रही वाणियों के माध्यम से कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछले समागम की तरह इस बार भी दहेज मुक्त विवाह, निशुल्क नाम दीक्षा व रक्तदान का भी आयोजन किया जाएगा। आश्रम के प्रवेश द्वार के सामने एक आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें प्रमाण के लिए सभी पवित्र धर्म ग्रंथो को भी रखे गए हैं। प्रतिवर्ष कबीर साहेब का निर्वाण दिवस संत रामपाल महाराज के सानिध्य में मनाया जाता है। उन्होंन...