शामली, नवम्बर 6 -- झिंझाना क्षेत्र के वेदखेड़ी स्थित सतलोक आश्रम में चल रहे दिव्या धाम यज्ञ दिवस का अखंड पाठ व भंडारे का तीसरे दिन समापन हो गया है। समागम में आए सैंकड़ों लोगों ने नशा, चोरी, ठगी, रिश्वतखोरी आदि सभी बुराईयों को छोड़ने की दीक्षा ली। गुरुवार को को बेदखेड़ी में चल रहे समागम के समापन अवसर पर प्रदेश कोर्डिनेटर हृदेशदास ने बताया कि जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के सानिध्य में हो रहे दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के अवसर पर अखंड पाठ व भंडारे का तीसरे दिन समापन हो गया है। जिसमें तीनों दिनों प्रदेश के सभी जिलों से लगातार आ रहे लाखों श्रद्धालुओं ने आकर भंडारा व प्रसाद ग्रहण किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन पानी की व्यवस्था की गई। इस भव्य समागम में अमृतवाणी का तीनो दिन अखंड पाठ चल...