बांका, जुलाई 13 -- बेलहर: श्रावणी मेला शुरू होते ही कांवरिया पथ में उमड़ा कांवरियों का सैलाब बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होते ही सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबा धाम जाने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं का कांवरिया पथ में रेला छूट पड़ा है। हर महादेव के नारों से पूरा कांवरिया पथ गुंजायमान होने लगा है। कांवरिया शिव भक्तों की अभी ही सैलाब देखकर कांवरिया पथ में सेवा करने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं के भी मनोबल बढ़ रहे हैं और एक नई ऊर्जा और जोश खरोश के साथ कांवरियों की सेवा में लग गए हैं। श्रावणी मेला में दुकानदारों, होटल वालों आदि के चेहरे पर चमक देखी जा रही है। पूरा कांवरिया पथ केसरिया वस्त्र धारी कांवरियों से गुलजार हो रहा है। जगह जगह पर टेंट लगाकर भजन कीर्तन और जागरण का कार्यक्रम आयोजित कर थके हारे कांवरियों का मनोरंजन...