नई दिल्ली, मई 2 -- सरकार की सतलुज जल विद्युत निगम (एजेवीएन) लिमिटेड कंपनी में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 114 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है। यहां इंजीनियरिंग, एचआर, फाइनेंस, लॉ, आईटी, जियोलॉजी व एनवायरनमेंट विभागों में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की भर्ती होनी हैं। इस भर्ती (विज्ञापन संख्या 122/2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2025 है।गेट स्कोर की जरूरत नहीं आमतौर पर इस तरह की भारत सरकार की डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती में गेट स्कोर चाहिए होता है। लेकिन यह भर्ती गेट स्कोर से नहीं हो रही। सबसे पहले लिखित परीक्षा (सीबीटी) होगी। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू। सीबीटी को चयन में 75 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। 10 फीसदी वेटेज जीडी और ...