पलामू, नवम्बर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ पंचायत अंतर्गत बहेरा कला गांव निवासी हरेंद्र सिंह की 25 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी ने रविवार की शाम में आत्महत्या कर ली है। अपने घर में ही फांसी लगाकर महिला ने आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर चैनपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच भेजा। एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि घर में महिला अकेली थी। इसी क्रम में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दूसरी तरफ मृतका के भाई सह चांदो गांव निवासी आशीष कुमार सिंह ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसे फंदे ...