बिजनौर, मई 26 -- कोविड-19 को लेकर घबराएं नहीं, सतर्कता जरूर बरतें। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने यह बात कहते हुए कहा कि देश में अन्य स्थानों पर मिले केसों में कोविड का कोई नया या घातक वेरिएंट नहीं मिला है। इसके बावजूद कोविड से निपटने के पक्के इतंजाम हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार आक्सीजन सपोर्ट से लेकर वेंटिलेटर व अन्य उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है, कि सिंगापुर और हांगकांग में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बाद भारत में भी मुम्बई, दिल्ली, एनसीआर व गुरुग्राम में कुछ केस मिले हैं। दिल्ली सरकार ने इसे लेकर जहां एडवाइजरी घोषित कर दी है, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयों को कोरोना के मद्देनजर अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे ने अ...