रिषिकेष, सितम्बर 13 -- राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र की ओर से शनिवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में वित्तीय प्रबंधन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने युवाओं को वित्तीय प्रबंधन, बैंकिंग, बीमा, साइबर क्राइम और धोखाधड़ी से बचने की जानकारियां दी गईं। कार्यशाला में भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम संजय कुमार ने कहा कि किसी भी दशा में सबसे पहले अपना ओटीपी तथा पिन कोड किसी से भी शेयर ना करें। वित्तीय लेनदेन के लिए ऑनलाइन सेवा का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए सबसे सुरक्षित है कि हम अपना ओटीपी और पिन कोड सुरक्षित रखें, उसको किसी भी प्रकार से शेयर ना करें तथा समय-समय पर अपना बदलते रहे। उन्होंने बैंकिंग, डिजिटल सेवा, भुगतान, बीमा निवेश, सेवानिवृत्ति एवं निवृत्ती वेतन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम आदि विषय में विस्तृत रूप से समझ...