लखनऊ, दिसम्बर 1 -- एचआईवी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इसकी वजह से संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। लेकिन एचआईवी को लेकर और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। यदि किन्हीं कारणों से संक्रमण हो गया है तो इलाज जरूर कराएं। सरकारी संस्थानों में एचआईवी का मुफ्त इलाज है। यह जानकारी लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कही। सोमवार को लोहिया संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से जागरुकता कार्यक्रम हुआ। उपरियांग नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम हुआ। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि एचआईवी की नई दवाओं से इलाज आसान हो गया है। संक्रमण पर काबू पाना आसान हो गया है। रोजाना एक गोली से एचआईवी का इलाज मुमकिन हो गया है। डॉक्टर की सलाह पर नियमित जांच कराएं। संक्रमित महिलाएं भी सामान्य शिशु को जन्म दे सकती हैं। कम्य...