लखनऊ, सितम्बर 2 -- साइबर क्राइम से बचाव और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए पुलिस की क्राइम और ट्रैफिक अभियान चलाएगी। शहर के प्रमुख स्थानों पर पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीपी) और नुक्कड़ नाटक के जरिए साइबर ठगों के पैंतरों से लोगों को अवगत कराएंगे। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाले नुकसान बताएंगे। सचेत किया जाएगा कि सतर्क न रहे तो लुट जाएंगे, नियम न मानेंगे तो चोट खा जाएंगे। अभियान में लोगों को जागरुक करने के लिए उन स्थानों को टॉरगेट किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है। वहां सभी आयु वर्ग के लोगों का आना-जाना होता है। इसमें शॉपिंग मॉल, शहर के प्रमुख बड़े पार्क, हाउसिंग सोसायटी, सार्वजनिक स्थल प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। योजना है कि इन स्थानों पर एक अल्प समय का नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को पहले आक...