मुंगेर, नवम्बर 26 -- तारापुर, निज संवाददाता। शुरुआती ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए एहतियात बेहद जरूरी हो गया है। आनुमंडलीय अस्पताल तारापुर के डा. मदन कुमार पाठक ने बताया कि बदलते मौसम में सर्दी-खांसी,बुखार, अस्थमा व हार्ट रोगियों की समस्या बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम ठंडी हवाओं से बचें,गर्म कपड़ा व मौजे-टोपी का उपयोग करें तथा गर्म भोजन-पानी का सेवन करें। डा. पाठक ने आगे बताया कि बुजुर्ग, बच्चे और हाई ब्लड प्रेशर व शुगर के मरीज विशेष सावधानी रखें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही शुरुआती ठंड से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...