आगरा, अक्टूबर 3 -- सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी स्टेशन पर सतर्कता सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक विवेक दिवाकर ने सतर्कता विषय पर आवश्यक ध्यान रखे जाने वाले बिन्दुओ के बारे में बताया। उन्होंने कार्य को नियमानुसार पारदर्शिता रखते हुए करने के बारे में बताया। साथ ही कर्मचारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब भी दिए। सेमिनार में कर्मचारियों को नियमों का पालन करने, कर्तव्य के प्रति सजग रहने, शिकायतों और लंबित मामलों का निस्तारण, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, परिसंपत्ति प्रबंधन, डिजिटल पहल और यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...