गुमला, मई 17 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ दिनेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों और पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए जन वितरण सतर्कता समिति को सक्रिय करने का निर्देश दिया,ताकि लाभुकों को नियमित व सही मात्रा में राशन मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि राशन वितरण जन वितरण समिति के अध्यक्ष मुखिया,विद्यालय शिक्षक,वार्ड सदस्य या आंगनबाड़ी सेविका में से किसी एक की उपस्थिति में ही सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कई डीलरों ने पीडीएस स्मार्ट मशीन में नेटवर्क संबंधी समस्याओं की शिकायत की। जिस पर बीडीओ ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्राचार कर समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर मुखिया विनीता कुमारी,अंगनी उरांव,डीलर शिशिर कुमार शर्मा, रामप्रसाद साहू,राजेंद्र महतो,वीना द...