बोकारो, नवम्बर 4 -- सतर्कता सप्ताह के प्रतिभागी किए गए सम्मानित चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नन्द शर्मा व अन्य डीवीसी अधिकारियों ने सम्मानित किया तथा कहा कि सभी नियम संगत कार्य करें। सतर्कता विभाग उनके सहयोग में हमेशा खड़ा रहेगा। वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं अनुरक्षण अविजीत घोष, डीटीआई चंद्रपुरा के निदेशक विनोद कुमार राय, डीवीसी अस्पताल के प्रभारी डॉ पीके घोष, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) आरके चौबे, प्रबंधक (मा सं) राजकुमार चौधरी आदि थे। संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिक) सह सतर्कता पदाधिकारी अभिषेक घोष ने किया। 17. सीटीपीएस में प्रतिभागियों को सम्मानित करते परियोजना प्रधान व अन्य।

हिंदी...