वाराणसी, सितम्बर 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को इंटर रेलवे विजिलेंस टीम की बैठक हुई। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक कुलदीप कुमार जैन ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सतर्कता मामलों को शीघ्रता से निपटाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने डीआरएम आशीष जैन और मंडलीय अधिकारियों के साथ रेलवे परिचालन में सुधार, कर्मचारियों के आचरण की निगरानी, डिजिटल युग में सतर्कता विभाग में सुधार, नवाचार और कार्यपद्धति में पारदर्शिता लाने पर चर्चा की। एडीआरएम (इन्फ्रा) अजय सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वाराणसी मंडल के एसेट्स प्रबंधन की जानकारी दी। वहीं, मिल-जुलकर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को रोकने, पता लगाने और ऐसे मामलों में पारदर्शिता तथा जवाबदेही तय करने के उपायों पर चर्चा की ग...