रुडकी, फरवरी 20 -- भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से गुरुवार को मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बालिकाओं में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता गर्ग ने बालिकाओं एवं महिलाओं में होने वाली अनेक बीमारियों से बचने के लिए प्रारंभिक अवस्था में ही ध्यान देने और बचाव के उपाय बताए। कहा कि जैसे मासिक धर्म, सर्वाइकल कैंसर, ब्रष्ट केंसर, यूरिन में परेशानी आदि की जानकारी दी। कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य में होने वाली अनियमितताओं में थोड़ी सी सावधानी बरतने से किशोरियां और महिलाएं कई बीमारियों से बच सकती हैं। पैथोलाजिस्ट डॉ. मधुलिका सक्सेना ने भी छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी अनेक जानकारियां दी। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य भारती अग्रवाल एवं अध्यापिका अनु शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

हिं...