प्रयागराज, नवम्बर 7 -- आयकर विभाग की ओर से चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को इलाहाबाद इंटर कॉलेज एवं इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें पोस्टर, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आयकर विभाग की ओर से कुल 16 विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि 44 प्रतिभागियों को सांकेतिक पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में विभाग की ओर से सहायक आयकर आयुक्त एलपी बिसेन, आयकर अधिकारी आरएन अग्रहरि, रेशमा, मकरध्वज मौर्या और प्रभात रंजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अतुल सेठ, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अन...