बोकारो, नवम्बर 3 -- करगली, प्रतिनिधि। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सीसीएल ढोरी के जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, रंगोली एवं साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संचालन सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने किया। डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी एवं कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी के बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि क्षेत्र के एसओ ईएंडएम गौतम मोहती सहित एसओपी कुमारी माला, सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह, डीएवी ढोरी के प्रिंसिपल अमिताभ दास गुप्ता व कई यूनियन प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है इसे जड़ से मिटाकर ही देश का विकास किया जा सकता है। एसओपी ने कहा कि कहा कि छोटे से लेकर बड़े अधिकारी न घूस लें और न ही किसी ...