गंगापार, नवम्बर 3 -- इफको घियानगर फूलपुर इकाई में सतर्कता जागरूकता अभियान का शुभारंभ इफको के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर द्वारा वेबिनार के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर इकाई प्रमुख पीके सिंह एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस वर्ष का विषय सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है रखा गया। इफको प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित संविदाकार गोष्ठी में इकाई प्रमुख पीके सिंह ने कहा कि सतर्कता के साथ पारदर्शिता इफको की पहचान है। उन्होंने कहा कि नियमों के पालन और पारदर्शिता पर बल दिया। मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने कहा कि इफको का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना है और सभी साझेदार एक परिवार का हिस्सा हैं। गोष्ठी में संविदाकारों की कई समस्याओं का तुरं...