शामली, नवम्बर 20 -- शामली। दिल्ली के लाल किले के सामने हुए विस्फोट के बाद जिले में लगातार पुलिस सतर्क है। बुधवार को सिविल पुलिस व डॉग स्क्वायर्ड टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन व शामली कलक्ट्रेट पहुंचकर सुरक्षा की जांच की। इस दौरान उन्होने संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ भी की है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के निर्देश पर जिलेभर की पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता दिखाते हुए चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे पुलिस ने शामली रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायर्ड टीम को साथ लेकर विभिन्न स्थानों पर जांच की। टीम ने प्लेटफार्म, रेलगाडी, शौचालय और पार्किंग में जांच की। इस दौरान यात्रियों की बेग की तलाशी ली गई और संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई। इसके बाद डॉग स्क्वायर्ड टीम ने शहर के बस स्टेंड, गुरूद्वारा तिराहा सह...