अल्मोड़ा, नवम्बर 12 -- रानीखेत। एसएसबी सीमांत मुख्यालय में नकली भारतीय मुद्रा विषय पर कार्यशाला जारी है। तीन दिनी इस कार्यशाला का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली भारतीय मुद्रा के प्रसार, उसकी पहचान, तथा इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना है। उप महानिरीक्षक परीक्षित बेहेरा ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय सतर्कता एवं समन्वय से ही जली मुद्रा के प्रचार प्रसार पर अंकुश लग सकेगा। रिजर्व बैंक आफ इंडिया कानपुर के प्रबंधक यशवन्त सिंह द्वारा नकली मुद्रा की पहचान, स्रोत, तस्करी के तरीकों और उससे निपटने के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में विभिन्न इकाइयों एवं क्षेत्रक मुख्यालयों से कुल 16 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। विशेषज्ञ अधिकारियों, भारतीय रिज़र्व बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा स्थानीय पुलिस के ...