प्रयागराज, नवम्बर 25 -- ट्रिपलआईटी झलवा में निवारक सतर्कता पर तीन माह के अभियान का समापन मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने कहा कि सतर्कता केवल निगरानी व्यवस्था नहीं, बल्कि संस्थागत कार्यप्रणाली को मजबूत करने वाली सकारात्मक मानसिकता है। छात्रों से अनुशासन, ईमानदारी व जिम्मेदारी को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की अपील की। निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावाने ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका केवल शिक्षा देने तक सीमित नहीं, बल्कि वे समाज में नैतिक एवं उत्तरदायी नागरिकों के निर्माण के केंद्र भी हैं। प्रो. रजत कुमार सिंह ने पूरे अभियान की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि तीन महीनों में विभिन्न विभागों में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम, दिशा-निर्देशों का प्रसार, सिस्टम समीक्षा, इंटरेक्टिव सत्र, विशेषज्...