रांची, नवम्बर 17 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में सोमवार को सतर्कता जागरुकता अभियान-2025 के तहत सम्मान सह समापन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि जागरुकता के लिए ज्ञान अर्जित करना आवश्यक है, वहीं सतर्कता एक आदत है, जिसे व्यवहार में लाना पड़ता है। उन्होंने कर्मचारियों से नियमों और प्रक्रियाओं के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया। समारोह में महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीसीएल के लाल, सीसीएल की लाडली, सीसीएल कर्मी, विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित अधिकारी और विभागों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कवि सम्मेलन में पद्मश्री डॉ अशोक चक्रधर, सुंदर कटारिया, कुमार बृजे...