बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद जिला पुलिस सतर्कता बरत रही है। सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष टीमें बनाकर गली-मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थानों पर गश्त-चेकिंग कर वहां खड़े लावारिस वाहनों की गहनता से जांच के निर्देश दिए। हर थाने से दो-दो टीमें बनाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में रात के समय पिकेट एवं नाकाबंदी तत्काल प्रभाव से कराई गई है। अंतरजनपदीय बार्डरों पर वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। प्रत्येक थाने पर दो-दो चेकिंग टीमें बनाई गई हैं, इसमें एक टीम नाकाबंदी कर लगातार चेकिंग करेगी तथा दूसरी टीम अपने क्षेत्रों में गली-मोहल्ले एवं ...