नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके बाद तीसरे दिन भी ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस अलर्ट पर रही। बुधवार को पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में सघन चेकिंग के साथ होटलों के रिकॉर्ड भी खंगाले और वहां ठहरे हुए लोगों की जानकारी ली। इसके साथ ही होटल संचालकों को किसी संदिग्ध के बारे में तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए। लाल किला के पास कार में हुए धमाके के बाद से ट्रांस हिंडन जोन में लगातार पुलिस अलर्ट पर है। बुधवार को भी पुलिस ने दिल्ली की सीमा से लगे सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग करके वाहनों की सघन चेकिंग की। इसके साथ ही पुलिस ने क्षेत्र के सभी होटल, लॉज और हॉस्टलों में भी चेकिंग की। ट्रांस हिंडन जोन के सभी थाना क्षेत्रों में होटलों पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने होटलों के पिछले दो महीने तक के रिकॉ...