लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखीमपुर/तिकुनिया। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में पीएसी बल की भी तैनाती कर दी गई है। एसएसबी, पुलिस के साथ पीएसी भी सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग और निगरानी करेगी। फिलहाल पीएसी बल को तिकुनिया में कैंप कराया गया है। कश्मीर के पहलगाम में मारे गए निर्दोष 28 पर्यटकों के चलते भारत-पाक संबंध खराब हो गए हैं। इसके बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने तबाह करने के बाद भारत नेपाल सीमा पर शासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। कड़ी निगाहबानी के निर्देश के चलते एक प्लाटून पीएसी तिकुनिया भेजी गई है। एक प्लाटून पीएसी को दूसरे स्थान पर मुस्तैद किया गया है। फिहाल पीएसी को महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मे ठहराया गया है। भारत-नेपाल की यह खुली सीमा है। यहां वीजा-पासपोर्ट के बिना नेपा...