गया, अक्टूबर 19 -- दीवाली का त्योहार और छठ महापर्व मनाने के लिए प्रदेशों से अपने-अपने घर आ रहे लोगों की भीड़ ट्रेनों में और स्टेशनों पर उमड़ी हुई है। भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट मोड में है। सुरक्षात्मक व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए स्टेशनों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ट्रेनों में यात्रियों की बेतहाशा भीड़ के बीच अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सुरक्षा की चौकसी बढ़ा दी गई है। गया जंक्शन पर डीडीयू के एडीआरएम सहित वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज और कई अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। साथ ही सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी और जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। रेल यात्रियों की सुरक्षा और सहायता सहित रेल अपराधियों के खिलाफ कार्...