नवादा, नवम्बर 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस विधानसभा चुनाव-2025 का परिणाम आने के बाद जिले में सतर्कता बरत रही है। हारने व जीतने वाले पक्षों के बीच संभावित तनाव व विवाद को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मदद से जिले के सभी संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। वारिसलीगंज, गोविन्दपुर, हिसुआ, रजौली व पकरीबरावां समेत अन्य जगहों पर लगातार फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को आपसी सौहार्द बनाये रखने व शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है। इसके अलावा जंगली व पहाड़ी इलाकों में एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाये जा रहे हैं। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिसबलों की 84 कम्पनियां आयी थीं। जिसमें से 43...