गया, दिसम्बर 21 -- घने कोहरे और हांड कंपाने वाली ठंड के बीच ट्रेनों का संरक्षित एवं सुचारू परिचालन सुनिश्चित बनाये रखने के उद्देश्य को लेकर डीआरएम ने चलती ट्रेन से डीडीयू-गया रेल सेक्शन पर रेल कर्मियों के सजगता व सतर्कता की जांच की। डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने शनिवार की देर रात्रि में औचक रूप से डीडीयू-गया-डीडीयू रेल सेक्शन पर दो चरणों में चलती ट्रेन के इंजन में सवार होकर फुटप्लेट निरीक्षण किया। निरीक्षण के प्रथम चरण में ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस के इंजन में डीडीयू से गया तक तथा द्वितीय चरण में ट्रेन संख्या 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में गया से डीडीयू तक निरीक्षण किया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य कोहरे की स्थिति में रेल परिचालन, चालक दल की सतर्कता, सिग्नलिंग एवं गति प्रत...