पडरौना, मई 12 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को देखते हुए सतर्कता के लिहाज से आरपीएफ के कप्तानगंज की टीम ने रविवार को गहन जांच-पड़ताल की। कप्तानगंज जंक्शन पर आई एक्सप्रेस ट्रेन तथा पनियहवा रेलवे पुल का निरीक्षण किया। हालांकि, इस दौरान सबकुछ ठीकठाक मिला। कप्तानगंज आरपीएफ थाने के उपनिरीक्षक गुलाब सरोज, आनंद सिंह, अजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर गौड़, कांस्टेबल संजीव गौतम, विजय सरोज, स्वान रैम्बो को साथ लेकर कप्तानगंज स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, पीआरएस, सर्कुलेटिंग एरिया व गाड़ी संख्या 15002 में ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान टीम को सबकुछ ठीकठाक मिला। कुछ संदिग्ध नहीं दिखा। आरपीएफ टीम ने इसके साथ ही अति संवेदनशील माने जाने वाले पनियहवा-वाल्मीकिनगर के मध्य र...