अररिया, जनवरी 12 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़हुआ निवासी जय कुमार यादव की सतर्कता, सजगता व जागरूकता से उनके खाते से दस हजार रुपये उड़ाने की साजिश फेल हो गया। जय कुमार यादव ने इसकी लिखित शिकायत रानीगंज रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल जय कुमार यादव को एक मोबाइल नम्बर से फोन आया औऱ उधर से बोला कि हम रानीगंज रेफ़रल अस्पताल से बोल रहे है। आपकी पत्नी का डेढ़ साल पहले प्रसव हुआ था। उसका दस हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि आपको दिया जाना है। चूंकि फ्ऱॉड कॉल करने वाले ने जयकुमार यादव की पत्नी का नाम, रानीगंज रेफ़रल अस्पताल में हुए पत्नी की प्रसव की सही तारीख के साथ साथ स्थानीय आशा कर्मी के नाम तक सही सही बता दिए। इतने बताने पर जय कुमार यादव को थोड़ी देर के लिए विश्वास हो गया। लेकिन ...