मधेपुरा, जुलाई 8 -- पुरैनी,संवाद सूत्र। बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना योजना से कराए जा रहे भवन नर्मिाणकार्य के औचत्यि पर सवाल उठने लगा है। सतरह महीने बीतने के बाद भी स्कूल का भवन बनकर तैयार नहीं हो पाया है। जबकि डेढ़ साल में भवन नर्मिाण कार्य पूरा करने का समय नर्धिारित किया गया था। बताया गया कि मकदमपुर पंचायत में उच्चतर माध्यमिक प्लस टू वद्यिालय का भवन नर्मिाण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार योजना स्थल पर लगे बोर्ड के अनुसार 15 महीने में नर्मिाण कार्य पूरा करने की अवधि नर्धिारित है। लेकिन 17 माह गुजरने के बाद भी कुर्सी तक ही नर्मिाणकार्य कराया गया है। 16 मार्च 2024 को नर्मिाण कार्य प्रारंभ किया गया था। करीब दो करोड़ की लागत से भवन नर्मिाण होना है। विभागीय लापरवाही से भवन नर्मिाणका अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से म...