मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- एमजी पब्लिक स्कूल में बच्चों के उत्साह, संस्कृति और कला का रंग बिखेरता दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एमजी पैनोरमा 2025 कार्यक्रम का बुधवार शुभारंभ हुआ। वार्षिकोत्सव एमजी पैनोरमा 2025 का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान, याशिका चौहान एवं एडीजे निशांत सिंगला ने किया। अतिथियों का एमजी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल, मधु गोयल, मेघा गोयल व प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने स्वागत किया। शुरुआत में बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना और अतिथियों के स्वागत में समर्पित नृत्य प्रस्तुतियों के साथ हुई। नर्सरी और केजी कक्षाओं के नन्हें बच्चों ने इंद्रधनुष के सात रंगों की सतरंगी छटा को समर्पित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्त मीराबाई की भक्ति, आस्...