समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र की पुलिस ने सतमलपुर के समीप नशे की हालत में हंगामा कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नशे में धुत होकर अनाप-शनाप बक रहे हैं और राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा कराई गई मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार युवकों की पहचान रोहित सिंह एवं चंद्रदीप महतो दोनों हांसा गांव के रूप में की गई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपितों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...